
07/11/2025
https://youtu.be/qQmfwPB25C0
Jaadu Teri Nazar ~ जादू तेरी नज़र (Sunil Sahajani ~ YB Events, June-25 ~ Rockaway ~ NJ)
“मेरे ख़्वाबों की तस्वीर है तू
बेखबर मेरी तक़दीर है तू
तू किसी और की हो न जाना
कुछ भी कर जाऊँगा मैं दीवाना”
Film ‘डर’ का ‘उदित नारायण’ का गाया हुवा वो पीछा ना छोड़ने वाला सुपरहिट गाना ‘जादू तेरी नज़र’ फिल्मों में तो शाहरुख ने इसे 'किरण' के लिए गाया था,
लेकिन आज ये गाना हकीकत में अपनी प्रियतमा, अपनी धर्मपत्नी ‘किरण’ के लिए लेकर आये हैं हमारे आज के स्पेशल सिंगर “Sunil Sahajani” 🎤💖
Sunilji YB Events के मंच पर पहली बार पधारे हैं, आशा करते हैं कि उनका ये प्यार और आवाज़ दोनों बार-बार लौटते रहें!
“मेरे ख़्वाबों की तस्वीर है तूबेखबर मेरी तक़दीर है तूतू किसी और की हो न जानाकुछ भी कर जाऊँगा मैं दीवाना”Film ‘डर’ का ‘उद...