Sahitya Saransh

Sahitya Saransh It is a Unit of Global Elite Foundation

02/11/2024
>  *त्रैमासिक, हिन्दी, साहित्य सारांश' -अन्तरराष्ट्रीय* पत्रिका का वर्ष:- 2, अंक: 4 (अक्तूबर - दिसंबर-2024) प्रकाशित करन...
07/10/2024

> *त्रैमासिक, हिन्दी, साहित्य सारांश' -अन्तरराष्ट्रीय* पत्रिका का वर्ष:- 2, अंक: 4 (अक्तूबर - दिसंबर-2024) प्रकाशित करना हमारी संस्था के लिए गर्व का विषय हैं.
> हमारे ग्राफिक्स डिज़ाइनर की महत्वपूर्ण रचनात्मकता के कारण हम हर अंक को बेहतर से बेहतरीन बनाने में कामयाब हुए हैं. आप अनुभव करेंगे कि हर एक बार का अंक पिछले अंकों से ज्यादा सुन्दर है.
> पिछले अंक की तरह इस बार भी हमारी क़ाबिल संपादक का लिखा हुआ सम्पादकीय बहुत ही महत्वपूर्ण है। साथ ही *"महाकवि की ग़ज़लें"* और अन्तरराष्ट्रीय स्तर के लेखक और शायर एम आई ज़ाहिर का *"फीचर"* इस अंक में भी मिलेगा.
> वादे के मुताबिक "समान्य ज्ञान" के लिए एक पन्ना संरक्षित कर दिया गया है ,ताकि विद्यार्थी वर्ग को भी इस पत्रिका से लाभ पहुंच सके.
> भविष्य में अक्षरों के साइज की बढ़ोतरी का भी विचार है, जिसकी वजह से पन्नों की कमी हो सकती है, ऐसे मे रचनाओं के चयन में सख्त होना हमारी मजबूरी बन जाएगा.
> इस अंक में अगर आपकी कोई रचना प्रकाशित हुई हो तो उसका स्क्रीन शाॅट फेसबुक पर पोस्ट कर के मुझे भी टैग करें। आप की प्रतिकिय्रा, आशीर्वाद और स्नेह के आकांक्षी

> *त्रैमासिक, हिन्दी, साहित्य सारांश' -अन्तरराष्ट्रीय* का जुलाई-सितंबर वर्ष:- 2, अंक: 3 प्रकाशित करना हमारी संस्था के लि...
10/07/2024

> *त्रैमासिक, हिन्दी, साहित्य सारांश' -अन्तरराष्ट्रीय* का जुलाई-सितंबर वर्ष:- 2, अंक: 3 प्रकाशित करना हमारी संस्था के लिए गर्व का विषय हैं.

> हमारे ग्राफिक्स डिज़ाईनर जो के शायर भी हैं, उनकी महत्तवपुर्ण रचनातमकता के कारण हम इस अंक को बेहतर बनाने में कामयाब हुए हैं. आप ऐसा जरूर अनुभव करेंगे की इस बार का अंक पिछले अंकों से ज्यादा सुन्दर है.

> हर बार की तरह हमारी क़ाबिल संपादक द्वारा लिखा हुआ सम्पादकिय बहुत ही महत्तवपुर्ण है, साथ ही *"महाकवि की ग़ज़लें"* और अन्तरराष्ट्रीय स्तर के लेखक और शायर मुश्ताकुल ईस्लाम ज़ाहीर का *"फिचर"* अब आपको हर अंक में मिलेगा.

> जल्द ही हमलोग "समान्य ज्ञान" के लिए एक पन्ना संरक्षित करना चाहते हैं, ताकी हम विद्यार्थी वर्ग को भी इस पत्रिका से लाभ पहुंचा सकें.

> भविष्य में अक्षरो के आकार की बढोतरी का भी विचार है, जिसकी वज्ह से पन्नों की कमी हो सकती है, ऐसे मे रचनाओं के चयन में सख्त होना हमारी मजबुरी बन जाएगी.

> इस अंक में अगर आपकी कोई रचना प्रकाशित हुई हो तो उसका स्क्रिन शाॅट फेसबुक पर पोस्ट कर के मुझे भी टैग करें।

आप की प्रतिकिय्रा, आशीर्वाद और स्नेह के आकांक्षी रहेंगे।

06/06/2024

इस अह्द-ए-पुर'फ़रेब मे एकाध दोस्त भी
जो बच गया तो उस को गनीमत शुमार कर//
डा.अफ़रोज आलम

Glad to inform you that the "Quarterly Sahitya Saransh International Year:-2 Issue No.:-2" has been published. Shortly y...
11/05/2024

Glad to inform you that the "Quarterly Sahitya Saransh International Year:-2 Issue No.:-2" has been published. Shortly you will receive the PDF copy on your WhatsApp.

संपादकीय

*सृजनात्मक ही नहीं सजग रहने का समय*

निरंतर करवट लेते समय के साथ क़दमताल करता मनुष्य संतुलन बनाए रखने के प्रयास में कभी दौड़ता है,कभी हांफता है और कभी सुस्ता कर सोच-विचार में डूब जाता है। इस सोच विचार का सर्वाधिक प्रभाव लेखक- साहित्यकारों पर पड़ता है और उनकी क़लम से समय के धड़कते हुए लम्हें शब्द बनकर काग़ज़ पर उतरने लगते हैं कभी गीत, ग़ज़ल, कविता के रूप में, कभी कहानी, उपन्यास, व्यंग्य के रूप में। साहित्य की नाना प्रकार की विधाओं ने इसीलिए जन्म लिया होगा कि मनुष्य नामक प्राणी अपने भावों की अभिव्यक्ति को मूर्त रूप दे सके और ऐसा वैचारिक माहौल तैयार करे जिससे इस सृष्टि में एक समतामूलक, सुगठित, सुव्यवस्थित सामाजिक सरोकार की संरचना का गठन हो सके। सामाजिक स्तर के इस गठन को अमली जामा सत्ता के हाथों द्वारा पहनाया जाता है जिनके पास ताकत है, संसाधन हैं ,संचालित करने की क्षमता है, संप्रभुता है।

हम क्यों, किस लिए और किसके लिए लिख रहे हैं क्या कभी इस प्रश्न ने आपको विचलित किया है? स्वांत: सुखाय लेखन यदि है तो उसे प्रकाशित होने की क्या आवश्यकता लेकिन प्रकाशित होने की लालसा या प्रकाश में आने की आकांक्षा का मतलब तो यही हुआ कि आप इस दुनिया को और बेहतर देखने की कामना मन में रखते हैं। समय के अंधकारमय पक्ष में प्रकाश का वातावरण निर्मित करना चाहते हैं जहां हर एक व्यक्ति को अपने पैरों के लिए ज़मीन और सर के लिए छत मुहैया हो सके।चाहते हैं कि जो भी विसंगतियां, विडंबनाएं, विषमताएं आसपास दृष्टिगोचर हो रही हैं उनमें बदलाव हो इसके लिए एक पैनी दृष्टि व तटस्थ विचारों के साथ अपने नेतृत्व का चुनाव भी बहुत महत्वपूर्ण चुनौती है। अतः दृष्टि का सजग व सतर्क रहना वर्तमान परिदृश्य में अति आवश्यक गुण धर्म मालूम पड़ता है।ताकि क़लम की चमक फीकी ना पड़े।

हमारा उद्देश्य जिस सकारात्मक दिशा की ओर बढ़ना चाहता है उस दिशा में साहित्य का समुचित प्रकाश फैल कर पाठकों के हृदय को आलोकित कर दे तो समझें कि लिखना सार्थक हुआ। रचनाओं का आलोक कितना प्रभावी होता है कि इसे समाज का दर्पण यूं ही नहीं कहा जाता। एक समय था जब सरकारें भी क़लम की ताकत से थर्रातीं थीं। इस क़लम की धार को भोथरी नहीं होने देना है तभी लेखन की सार्थकता है अन्यथा नाम मात्र के लिए लेखक बन जाना कोई बड़ी बात नहीं लेकिन लेखकीय धर्म का निर्वाह नागरिक होने के दायित्व के साथ करना कर्त्तव्य बोध की निशानी है।

डाॅ० ख़ुदेजा ख़ान

Address

Kuwait City

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Sahitya Saransh posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Category