
24/04/2025
कहते हैं, एक सफल वैवाहिक जीवन का आधार सिर्फ और सिर्फ अनंत प्रेम ही हो सकता है। प्रेम, वो जो जुड़ा होता है, समर्पण, विश्वास और एक-दूसरे को स्वयं के जैसे ही समझने की क्षमता से.. न सिर्फ एक-दूसरे की खुशियों से जुड़ने की बल्कि एक दूसरे के हर अच्छे-बुरे पहलू को समझने की..कुछ ऐसे ही प्रेम के नाजुक पर एक मजबूत डोर से बंधे हैं जतिन और अंजलि भी.. त्रियुगीनारायण विवाह के लिए आए इस जोड़ी की आपसी समझ और प्रेम ने यहां सबका मन मोह लिया। भगवान शिव और मां पार्वती से बस यही प्रार्थना है कि इनके मध्य का यह प्रेम, विश्वास और इनके मध्य की यह समझ यूं ही हमेशा बना रहे। इनपर उनका आशीर्वाद हमेशा यूं ही बना रहे और ये हमेशा ऐसे ही खुश रहें।
आप दोनों को इस नए जीवन के शुरुआत की बहुत सारी बधाई।🙏😊