06/10/2023
आप सब देख ही रहे होंगे डेंगू जैसी बीमारी के कारण अधिकतर लोगो को रक्त की तुरंत आवश्यकता पड़ रही है जिसमें ज़िले की सभी संस्थाये दिन रात सहयोग कर रही है इसी तरह Er Nalin Singh जी और Prateek Pandit - Aman Garg दोनों युवा भी रक्तदाता मुहैया कराने में अपनी संस्था द्वारा लोगो के काम आ रहे जो भी बंधु रक्तदान करने में समर्थ है वह इनको अपना ब्लड ग्रुप मेसेज कर दे जिससे समय पड़ने पर संस्थाये आपका सहयोग ले सके ...
हो सके तो अपने सोशल मीडिया पर संबंधित जानकारी पोस्ट कर दे हो सकता है आपका कोई अपना ही आपका सहयोग प्राप्त कर सके 🙏🏻