Vedic event

Vedic event we are offer to pujas and all type religious program. we have a good team providing to destination wedding and events in jim corbett ramnagar nainital..

28/02/2025

*जय श्री राधे कृष्ण*
विश्व प्रसिद्ध ब्रज की होली का आनंद लेने का समय आ गया है। 8 मार्च की रात वृंदावन की यात्रा के लिए रामनगर से प्रस्थान होगा और 10 मार्च की रात को वापसी होगी।
यात्रा के दौरान रहने, भोजन और घूमने की व्यवस्था सात्विक और सामूहिक रूप से की जाएगी।
यात्रा 7 सीटर आर्टिका गाड़ी से की जाएगी।
वृंदावन, मथुरा, बरसाना और गोकुल की होली का आनंद लिया जाएगा।
यात्रा सहयोग राशि: ₹3500
संपर्क नंबर: 9058303670, 9528322595

09/08/2024

#रामनगर में निकली भगवान शिव की भव्य #शाहीसवारी की विशेष #आरती
#आचार्य #हिमांशु #भारद्वाज #
090583 03670 nainital

20/07/2024
13/10/2023

कल पित्रमावस्या है जिसमे पित्रो को मनुष्य लोक से पित्र लोक मैं विदा किया जाता है। इसलिए कल कुछ विशेष बातो का ध्यान अवश्य रखना चाहिए।
१ : सुबह जल्दी उठ कर पूरे घर की सफाई करके पितरों को नमस्कार करना चाहिए।
२: घर की देहली में फूल डाल कर पितरों का स्वागत करना चाहिए
३: दक्षिण दिशा की ओर मुख करके पितरों को उचित साफ आसन दे चाहिए।
४: पित्रमावस्या में पितरों का तर्पण और जल दान निश्चित ही करना चाहिए जिससे उनको शांति प्राप्त हो सके।
५: मावस्या में पांच चीजों का दान तो अवश्य करना चाहिए जो मार्ग में उन्हें सुख प्रदान करते है( *भोजन, वस्त्र, जूता,जल, दक्षिणा*) ये सामग्री उनके पसंद की हो।
६: सोहल दिन के हिसाब से सोलह भोजनके भाग निकाल कर कौए को निकले
७: दिन में १२बजे के बाद पित्र से क्षमा याचना करके खुशी खुशी घर से विदा करना चाहिए।।
ओम पित्र देवताभ्यो नमः
हिमांशु भारद्वाज

29/06/2023

🕉️ *शिवाय नमस्तुभयं*
बाबा महाकाल के भक्तों के लिए हर्ष और आनंद का श्रावण महीना निकट आ रहा है इस बार तो सावन का महीना और भी उत्तम है इसमें पुरुषोत्तम श्रावण मास लग रहा है हर साल की भांति इस बार भी प्रतिदिन प्रति यजमान प्रति रुद्राभिषेक शिवअर्चन पूर्ण माह चलेगा ।
*जिसमें प्रतिदिन एक यजमान परिवार बाबा का रुद्राभिषेक करेंगे*
🙏🌹आइए इस बार आप भी अपने परिवार सहित बाबा का रुद्राभिषेक करने हेतु दिन तिथि अपनी सुविधानुसार सुनिश्चित करे।🙏🌹

आपकी सुबिधा के लिये समस्त पूजन सामग्री आपको मन्दिर प्रांगण से ही प्राप्त होगी।।

यदि यजमान आने में असमर्थ हैं वह ऑनलाइन पूजा भी करवा सकते हैं

श्रावण -: 4 जुलाई से 31 अगस्त तक।।
श्रावण पुरुषोत्तम -: 18 जुलाई से 16 अगस्त तक।।

स्थान -: मृत्युन्जय महादेव हनुमान मन्दिर हनुमान गडी कोसी रोड रामनगर।
9058303670,9528322595

Address

Ramnagar

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Vedic event posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Vedic event:

Share