
02/09/2025
“सिर भले कट जाए, पर वृक्षों की रक्षा हो।”
मां अमृता देवी बिश्नोई एवं 363 प्रकृति-सेवियों के उस अद्वितीय बलिदान को शत्-शत् नमन, जिन्होंने वृक्षों की रक्षा हेतु अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया।
उनका अमर संदेश हमें सिखाता है कि प्रकृति ही जीवन है और उसकी रक्षा ही सच्चा धर्म। अमर बलिदानियों को कोटि-कोटि श्रद्धांजलि।
#खेजड़ली_बलिदान_दिवस