12/11/2023
*उत्तर से उन्नति दक्षिण से दायित्व पूर्व से प्रतिष्ठा पश्चिम से प्रारब्ध नैत्रत्य से नैतिकता वायव्य से वैभव ईशान से ऐश्वर्य आकाश से आमदनी पाताल से पूजी दसों दिशाओं से लक्ष्मी शोर्यलक्ष्मी विजयलक्ष्मी राजलक्ष्मी की प्राप्ति हो लाखों दीपक आपके जीवन को अंतहीन समृद्धि स्वास्थ्य और धन के साथ हमेशा के लिए रोशन कर आप को और आप के परिवार को मेरे और मेरे परिवार के तरफ से दीप उत्सव का महापर्व दीपावली कि हार्दिक बधाई एवम शुभकामनाएं