THE SKY HIGH EVENT

THE SKY HIGH EVENT We are the specialized in Wedding Planner and Party organizer in Lucknow.

प्रिय श्रद्धालुजन,आपको अत्यंत हर्ष के साथ सूचित किया जा रहा है कि दिनांक 22 दिसंबर से 29 दिसंबर तक श्रीमद भागवद कथा ज्ञा...
13/12/2024

प्रिय श्रद्धालुजन,

आपको अत्यंत हर्ष के साथ सूचित किया जा रहा है कि दिनांक 22 दिसंबर से 29 दिसंबर तक श्रीमद भागवद कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। इस पावन अवसर पर, हम भगवान श्रीकृष्ण की महिमा का गायन करेंगे और आप सभी इस आयोजन में सादर आमंत्रित है।

कार्यक्रम का विवरण इस प्रकार है:

दिनांक: 22 दिसंबर से 29 दिसंबर 2024 स्थान: [राष्ट्र भारती इंटर कॉलेज, कल्याणपुर, लखनऊ] समय: प्रतिदिन सायं 04:00 बजे से 07:00 बजे तक ।

कार्यक्रम की मुख्य विशेषताएँ:

आराधना: प्रतिदिन कथा प्रारंभ के पूर्व भगवान श्रीकृष्ण की आराधना की जाएगी, जिसमें भक्ति गीत एवं मंत्रोच्चारण का आयोजन होगा।

भागवत कथा: हमारे आदरणीय पूजनीय गुरूदेव आचार्य नारायण दास जी द्वारा प्रतिदिन श्रीमद भागवद गीता की कथा सुनाई जाएगी, जिसमें भगवान श्रीकृष्ण के जीवन और उनके उपदेशों का वर्णन होगा।

भजन संध्या: संध्या सत्र में भजन एवं कीर्तन का आयोजन होगा, जिसमें कथा की टीम अपनी प्रस्तुति देंगे।

प्रसाद वितरण: प्रतिदिन कथा समापन के पश्चात सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया जाएगा।

आप सभी से निवेदन है कि इस पावन अवसर पर उपस्थित होकर भगवान श्रीकृष्ण की दिव्य कथा का आनंद लें और अपना जीवन धन्य बनाएं। आपकी उपस्थिति हमारे लिए अत्यंत महत्वपूर्ण होगी।

कथा स्थल - राष्ट्र भारती इंटर कॉलेज, कल्याणपुर, लखनऊ ।

धन्यवाद!
प्रशान्त सिंह, मोबाइल नंबर-8874717677

कृपया इस आमंत्रण को अपने मित्रों एवं परिवार के साथ साझा करें और अधिक से अधिक लोगों को इस दिव्य आयोजन में भाग लेने के लिए प्रेरित करें। 🙏📖✨

Address

Lucknow
226020

Opening Hours

Monday 9am - 5pm
Tuesday 9am - 5pm
Wednesday 9am - 5pm
Thursday 9am - 5pm
Friday 9am - 5pm
Saturday 9am - 5pm

Telephone

+919628450009

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when THE SKY HIGH EVENT posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to THE SKY HIGH EVENT:

Share