08/11/2024
श्री पंकज जी चौधरी आप एक बहुत ही अच्छे भाजपा नेता व समाजसेवी है व बड़े नेता भी है आप दिल्ली में निवास करते है,आप एक *lets do it india* नाम से NGO भी चलाते है जिनकी मीटिंग बड़े बड़े होटलों और विदेशों में भी होती है।
पिछले साल कुछ वीडियो व जुलाई 2024 में दिल्ली में 5 दिन का काम हमने किया है।
लेकिन बड़े ही शर्म की बात यह हे कि आपने अपने दिखावे के लिए हमसे फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के काम करवाये है और हमारे तरफ़ से आपको पहले रुपये तय भी किए गए लेकिन काम हो जाने के बाद आप ना तो हमारे रुपये देने की नियत रख रहे है और ना ही पिछले कुछ महीनों से हमारे फ़ोन उठा रहे हैं।
आपसे निवेदन करूँगा कि कभी अपने दिखावे के चक्कर में ग़रीब या किसी वर्कर के रुपये खाने की नियत मत रखें।
मुझे मजबूरी में यह संदेश बना कर सबको भेजना पड़ रहा हे ताकि हमारे जैसे किसी और का नुकसान ना हो और अगर रुपये देने की नियत ना हो तो वह भी बता देवे।आपके द्वारा व्हाट्स ऐप व फ़ोन पर कॉल आते थे मेरे पास व्हाट्स ऐप पर सब कुछ रुपये तय भी किए गए और सभी तरह की बात क्लियर की गई प्रोग्राम की लेकिन फिर भी हमारे रुपये नहीं आए हे आपसे।
आप जैसे बड़े नेता व समाजसेवी और पैसे वाले लोग ऐसी नियत रखेंगे यह मैंने कभी नहीं सोचा था और ना ही आपके लिए कभी कोई संकोच था इसीलिए हमने आपसे बिना एडवांस लिए काम किया।
आपके द्वारा यही भी कहा गया कि 5 स्टाफ के रहने व खाने की व्यवस्था भी आपके तरफ़ से रहेगी लेकिन बड़ी ही शर्मनाक बात हे कि वो रुपये भी हमसे मांगे जा रहे हे।
आपसे निवेदन रहेगा कि हमारे जो रुपये लगे है वह जल्द से जल्द दे, भविष्य में कभी भी आपका काम नहीं करेंगे।
आप एक व्यक्ति व अच्छा व्यक्तित्व है लेकिन आप ऐसा करोगे उम्मीद नहीं थी अब भी यही निवेदन कर रहा हू आपसे कि किसी के रुपये मत रोको ऐसे,लड़के मेहनत करके कमाते हे हमारे पास विदेशों से, नेताओं से या कहीं से चंदा व डोनेशन नहीं आता है।
पुनः निवेदन पंकज जी चौधरी आप बता देवे कि हमारे रुपये देने की नियत हे या नहीं आपकी।
*SHREE AKSHAY PHOTOGRAPHY*