
01/07/2024
हर साल की तरह इस साल भी शुभ मंगलम डान्स क्लास के द्वारा समर कैंप का आयोजन किया गया ,जिसमें सभी बच्चों ने डान्स,की-बोर्ड,फनएक्टिविटीज़,क्रॉफ़्ट में बढ़ चढ़ के हिस्सा दिया।
डान्स परफॉर्मेंस में प्रथम स्थान-तृप्ति साहू , द्वितीय स्थान -विनायक सेठ व तृतीय स्थान-जानवी सिंह ने प्राप्त किया।
सर्टिफ़िकेट डिस्ट्रिब्यूशन - शुभम गुप्ता सर, मोहित अग्रहरि सर, विजय यादव सर और हिमांशी मैम व देव आनंद सर के हाथों बच्चों को दिया गया। और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।