Sunil Daga

KGF -एक शाम भिक्षु के नामदिनांक-7/9/2025 रविवार को जैन श्वेताम्बर तेरापंथ सभा के तत्वावधान में युगप्रधान आचार्य श्री महा...
11/09/2025

KGF -एक शाम भिक्षु के नाम
दिनांक-7/9/2025 रविवार को जैन श्वेताम्बर तेरापंथ सभा के तत्वावधान में युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमणजी के सुशिष्या साध्वी श्री पावनप्रभा के सानिध्य मे धम्मजागरणा-एक शाम भिक्षु के नाम का आयोजन किया गया।मुख्य गायक जयपुर से श्रीमान सा धर्मेंद्र जी बोथरा जो (साध्वीश्री रम्यप्रभाजी के संसार पक्षीय भाई )और श्रीमान सा सुनिलजी डागा ने कार्यक्रम की शुरुआत नमस्कार मंत्रोच्चार से की।
श्री धर्मेंद्र जी बोथरा और श्री सुनिलजी डागा की जोड़ी व सही ताल मेल व मधुर स्वर लहरी ने आयोजन में शमा बाँध दिया।🙏


hu

भिक्षु स्वामी ! अंतर्यामी ! करद्यो बेड़ा पार | आपरो आसरो है, केंद्र विश्वास रो है |आज की भक्ति संध्या!के .जि .अफ.पधारिये...
07/09/2025

भिक्षु स्वामी ! अंतर्यामी ! करद्यो बेड़ा पार | आपरो आसरो है, केंद्र विश्वास रो है |
आज की भक्ति संध्या!
के .जि .अफ.
पधारिये🙏❤️

Sunil Daga

आदरनिय गुरूदेव पंडित कुन्दनमल ज़ी  शर्मा ओर  माँ शार्दा के आशीर्वाद से संगीत  छेतर  मे दुसरा  पडाव  भी पार किआ l🙏🙏
16/01/2025

आदरनिय गुरूदेव पंडित कुन्दनमल ज़ी शर्मा ओर माँ शार्दा के आशीर्वाद से संगीत छेतर मे दुसरा पडाव भी पार किआ l🙏🙏

आदरनिय गुरूदेव पंडित कुन्दनमल ज़ी  शर्मा ओर  माँ शार्दा के आशीर्वाद से संगीत  छेतर  मे दुसरा  पडाव  भी पार किआ l🙏🙏
16/01/2025

आदरनिय गुरूदेव पंडित कुन्दनमल ज़ी शर्मा ओर माँ शार्दा के आशीर्वाद से संगीत छेतर मे दुसरा पडाव भी पार किआ l🙏🙏

भूत पिशाच निकट नहीं आवेमहावीर जब नाम सुनावेनासे रोग हरे सब पीराजपत निरंतर हनुमत वीरा!
12/01/2025

भूत पिशाच निकट नहीं आवे
महावीर जब नाम सुनावे
नासे रोग हरे सब पीरा
जपत निरंतर हनुमत वीरा!

चले आओ श्याम एक रात के लियेअटकी पड़ी है साँसे बस एक मुलाकात के लिये ।माना मुझ जैसे दीवाने बहुत है तेरेबस कुछ पल ही दे दो ...
02/12/2024

चले आओ श्याम एक रात के लिये

अटकी पड़ी है साँसे बस एक मुलाकात के लिये ।

माना मुझ जैसे दीवाने बहुत है तेरे

बस कुछ पल ही दे दो मन की बात के लिये।

।। जय श्री श्याम।।



यह कैसा कर्ज है जो मैं अदा कर ही नहीं सकतामैं जब तक घर न लौटूं मेरी माँ सज़दे में रहती हैlएक शाम माँ सुसवानी के नाम मोरख...
11/10/2024

यह कैसा कर्ज है जो मैं अदा कर ही नहीं सकता
मैं जब तक घर न लौटूं मेरी माँ सज़दे में रहती हैl

एक शाम माँ सुसवानी के नाम
मोरखाना धाम
बिकानेर 🙏🏻🙏🏻

15/09/2024

◆ तपस्वी का देखो तेज
जिनशासन का चमक रहा सेज।
तपस्या भक्ति शहादा गेहलड़ा परिवार🙏🏻🙏🏻

गुरु ग्रंथन का सार है, गुरु है प्रभु का नाम,गुरु अध्यात्म की ज्योति है, गुरु हैं चारों धाम।
01/09/2024

गुरु ग्रंथन का सार है, गुरु है प्रभु का नाम,
गुरु अध्यात्म की ज्योति है, गुरु हैं चारों धाम।

_*"एक शाम महावीर प्रभु के नाम"*_समस्त तारानगर निवासी एवम प्रवासी भाई बहनों को यह जानकर अति प्रसन्नता होगी की हमारे तारान...
15/08/2024

_*"एक शाम महावीर प्रभु के नाम"*_

समस्त तारानगर निवासी एवम प्रवासी भाई बहनों को यह जानकर अति प्रसन्नता होगी की हमारे तारानगर क्षेत्र पर परमपूज्य आचार्य श्री महाश्रमण जी की अनुकम्पा से इस बार समणी सौम्यप्रज्ञा जी एवम समणी ख्यातिप्रज्ञा जी का द्विमासिक प्रवास हमें प्राप्त हुआ है।
आध्यात्मिक प्रवचन के साथ साथ समणीवृंद के सान्निध्य में विविध प्रकार के मनमोहक कार्यक्रमों का समायोजन हो रहा है।
इसी क्रम में दिनांक 14 अगस्त 2024 को सांय 7:30 बजे से _*महासती चंदनबाला जी*_ पर भव्य मंचन आयोजित किया गया है। तथा साथ ही साथ इसके बाद संघीय मधुर गायक कलाकारों

_*श्री ललित श्यामसुखा*_
_*श्री राकेश चिंडालिया*_
_*श्री सुनील डागा*_
_*श्री हितेश सुराणा*_

द्वारा संगीत एवम भजनों की प्रस्तुतियों के संगीत की शानदार शमां का भी आयोजन किया गया है
अतः आप सभी से सादर निवेदन है कि आप इस कार्यक्रम में प्रत्यक्षदर्शी बनकर सभी कलाकारों का उत्साहवर्धन करें तथा सुमधुर संगीत की शमां का भी पूरा लाभ उठाएं ऐसा हमारा आत्मीय अनुरोध है।

धन्यवाद !

निवेदक :
जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा, तारानगर
तेरापंथ महिला मंडल, तारानगर
तेरापंथ युवक परिषद, तारानगर
तेरापंथ कन्या मंडल, तारानगर

जय भिक्षु  ओम अर्हम  जय महाश्रमण_____________पधारो सा🙏___________  भाव भरा स्वागत  _*"एक शाम महावीर प्रभु के नाम"*_समस्त...
14/08/2024

जय भिक्षु ओम अर्हम जय महाश्रमण
_____________पधारो सा🙏___________

भाव भरा स्वागत

_*"एक शाम महावीर प्रभु के नाम"*_

समस्त तारानगर निवासी एवम प्रवासी भाई बहनों को यह जानकर अति प्रसन्नता होगी की हमारे तारानगर क्षेत्र पर परमपूज्य आचार्य श्री महाश्रमण जी की अनुकम्पा से इस बार समणी सौम्यप्रज्ञा जी एवम समणी ख्यातिप्रज्ञा जी का द्विमासिक प्रवास हमें प्राप्त हुआ है।
आध्यात्मिक प्रवचन के साथ साथ समणीवृंद के सान्निध्य में विविध प्रकार के मनमोहक कार्यक्रमों का समायोजन हो रहा है।
इसी क्रम में दिनांक 14 अगस्त 2024 को सांय 7:30 बजे से _*महासती चंदनबाला जी*_ पर भव्य मंचन आयोजित किया गया है। तथा साथ ही साथ इसके बाद संघीय मधुर गायक कलाकारों

_*श्री ललित श्यामसुखा*_
_*श्री राकेश चिंडालिया*_
_*श्री सुनील डागा*_
_*श्री हितेश सुराणा*_

द्वारा संगीत एवम भजनों की प्रस्तुतियों के संगीत की शानदार शमां का भी आयोजन किया गया है
अतः आप सभी से सादर निवेदन है कि आप इस कार्यक्रम में प्रत्यक्षदर्शी बनकर सभी कलाकारों का उत्साहवर्धन करें तथा सुमधुर संगीत की शमां का भी पूरा लाभ उठाएं ऐसा हमारा आत्मीय अनुरोध है।

धन्यवाद !

निवेदक :
जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा, तारानगर
तेरापंथ महिला मंडल, तारानगर
तेरापंथ युवक परिषद, तारानगर
तेरापंथ कन्या मंडल, तारानगर

Address

Jaipur

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Sunil Daga posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share