11/09/2025
KGF -एक शाम भिक्षु के नाम
दिनांक-7/9/2025 रविवार को जैन श्वेताम्बर तेरापंथ सभा के तत्वावधान में युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमणजी के सुशिष्या साध्वी श्री पावनप्रभा के सानिध्य मे धम्मजागरणा-एक शाम भिक्षु के नाम का आयोजन किया गया।मुख्य गायक जयपुर से श्रीमान सा धर्मेंद्र जी बोथरा जो (साध्वीश्री रम्यप्रभाजी के संसार पक्षीय भाई )और श्रीमान सा सुनिलजी डागा ने कार्यक्रम की शुरुआत नमस्कार मंत्रोच्चार से की।
श्री धर्मेंद्र जी बोथरा और श्री सुनिलजी डागा की जोड़ी व सही ताल मेल व मधुर स्वर लहरी ने आयोजन में शमा बाँध दिया।🙏
hu