
28/07/2025
सुरधाम जबलपुर द्वारा बारिश और सावन के गीतों की संगीतमय प्रस्तुति "आई बरखा बहार", दिनांक 25 जुलाई 2025 शाम 7 बजे से शहीद स्मारक प्रेक्षागृह में आयोजित किया गया। कलाकारों द्वारा एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियों ने दर्शकों का दिल जीत लिया। रत्नाभ श्रीवास्तव और प्रिंस बघेल की प्रस्तुतियों ने जहां श्रोताओं की खूब तालियां बटोरी वहीं डॉ पूनम शर्मा, सुरभि मिश्रा, श्रृंखला श्रीवास्तव, श्वेता खरे, दीप्ति रॉय, मनिंदर कौर, नीतू गौतम, डॉ सुनील नागे, रजनीश पटेरिया, देवांश खन्ना के गीतों को भी खूब पसंद किया गया। मलय श्रीवास्तव, अनुराग बेन, आरोही मिश्रा, जतिन बिरहा, अंशुमान नामदेव, परज कोरी की वाद्य संगति ने गीतों के साथ पूरा न्याय किया। डॉ कीर्ति ऋषभ श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उम्दा संचालन शायरा रानू राठौर द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु जिन लोगों ने प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से अपना सहयोग दिया उन सभी का बहुत बहुत धन्यवाद। 🙏मीडिया, समाचार पत्र और न्यूज चैनल सभी ने हमेशा सुरधाम की आयोजना को अपने प्रक्रम में स्थान दिया इसके लिए अनेक धन्यवाद🙏🙏🙏