Ex Indian Army Soldier Armed PSO Gunman Services

Ex Indian Army Soldier Armed PSO Gunman Services जन - धन रक्षा सेवा में तत्पर 🛡️⚔️
/ Private Security
Anywhere in Delhi jurisdiction meeting service security available

सत्य घटना 1. इतिहास से सबक लो और जागो वरना भागकर जाओगे कहां ! गद्दार उस समय भी थे और सेकुलर के रूप में आज भी हैं जो हंसक...
28/08/2025

सत्य घटना 1.
इतिहास से सबक लो और जागो वरना भागकर जाओगे कहां ! गद्दार उस समय भी थे और सेकुलर के रूप में आज भी हैं जो हंसके बरगलाते हैं की हिंदू खतरे में कहां है ! #जिहाद #इतिहास
जिसने नालंदा विश्वविद्यालय मे घुसकर हजारों बौद्ध भिक्षुओं का कत्ल किया और विश्व की सबसे अधिक 90 लाख पुस्तकों को जलाया और 6 महीने तक धुआं उठता रहा उसके नाम से स्टेशन का नाम हमारी कमजोरी को परिलक्षित करता है !
गुप्त साम्राज्य की देन - महान नालंदा विश्वविद्यालय, जो आज भी भारत के विश्वगुरु कहलाने का जीता जागता प्रमाण है। 5वीं सदी से यहां देश विदेश से कई छात्र पढ़ने आते थे। इसकी स्थापना प्रतापी राजा कुमारगुप्त द्वारा की गई थी। 13वीं सदी में बख्तियार खिलजी ने इसको ध्वस्त किया था।
देश से प्यार करो, देश की रक्षा करो 🇮🇳
जब तक हमारी सेनाएँ मजबूत हैं, नेतृत्व दृढ़ है और सरकार कुशल रणनीतियों पर चल रही है, तब तक हम सुरक्षित हैं।
लेकिन याद रहे –
👉 अफवाहों और गद्दारों की साज़िशें किसी भी मज़बूत प्रणाली को तोड़ सकती हैं।
👉 टूटा हुआ तंत्र (System) फिर से खड़ा करने में बलिदान और शताब्दियाँ लग जाती हैं।
भारतीय इतिहास इसका साक्षी है—
जहाँ-जहाँ हिंदू राजाओं से गद्दारी हुई, वहीं- वहीं आक्रमणकारियों (तुर्क, अफगान, मुग़ल और अंग्रेज़) ने लाभ उठाया।
इन गद्दारियों के परिणाम सिर्फ़ सत्ता परिवर्तन तक सीमित नहीं थे—
⚔️ सैनिकों और पुरुषों का नरसंहार हुआ।
⚔️ असंख्य महिलाएँ गुलामी में धकेली गईं।
⚔️ आत्मसम्मान की रक्षा के लिए राजपूतनियों और रानियों ने जौहर की अग्नि में समर्पण कर दिया।
⚔️ गद्दारी की प्रमुख घटनाएँ (Timeline) ⚔️
712 ई. – राजा दाहिर (सिंध)
– मोहम्मद बिन क़ासिम को कुछ स्थानीय राजाओं और अपने ही सगे-संबंधियों से गद्दारी झेलनी पड़ी, नतीजा: अरब आक्रमण सफल हुआ।
1192 ई. – पृथ्वीराज चौहान
– तराइन की दूसरी लड़ाई में जयचंद (कन्नौज) की गद्दारी से मोहम्मद गौरी विजयी हुआ, दिल्ली और उत्तर भारत पर मुस्लिम शासन शुरू हुआ।
1295–1303 ई. – राजस्थान
– चित्तौड़, जैसलमेर और रणथंभौर पर अलाउद्दीन खिलजी के आक्रमण के समय कुछ स्थानिक गद्दारों ने शत्रु को सहायता पहुँचाई।
1526 ई. – पानीपत की पहली लड़ाई
– इब्राहीम लोदी के अनेक सरदार बाबर के पक्ष में चले गए, परिणामस्वरूप दिल्ली पर मुग़ल सत्ता की स्थापना हुई।
1535–1568 ई. – गुजरात और चित्तौड़
– बहादुर शाह गुजरात और बाद में अकबर के समय, चित्तौड़ के किलों की रक्षा को आंतरिक गद्दारों ने कमजोर किया।
1757 ई. – बंगाल (प्लासी की लड़ाई)
– सिराजुद्दौला के सेनापति मीर जाफ़र ने अंग्रेज़ों से मिलकर गद्दारी की, परिणामस्वरूप ईस्ट इंडिया कंपनी का राज स्थापित हुआ।
1857 ई. – स्वतंत्रता संग्राम
– कई राजाओं और जमींदारों ने अंग्रेज़ों से मिलीभगत की, जिससे विद्रोह असफल हुआ और भारत लगभग 90 वर्षों तक और गुलाम बना रहा।
🔥 संदेश:
गद्दारी केवल एक राजा की हार नहीं होती,
बल्कि पूरी सभ्यता और राष्ट्र के अस्तित्व पर प्रहार होती है।
इसीलिए –
👉 देश से प्यार करो, देश की रक्षा करो, एकता और निष्ठा बनाए रखो।
#इतिहास #सेकुलर

जनता ने हराया 👉 राहुल गांधी चिल्लाया... 📢
28/08/2025

जनता ने हराया 👉

राहुल गांधी चिल्लाया... 📢

28/08/2025

2005 से पहले बिहार में लोगों में इतना टकराव हो गया था कि जब वो जहानाबाद से गया और पटना जाते थे, तो अपनी जाति नहीं बताते थे।

जाति के नाम पर लोगों को लड़ाया जाता था, एक ही गांव में 50-50 लोगों को काट दिया जाता था, गांव के गांव खत्म कर दिए गए, तानाशाही चलती थी, ऐसे ही करके लालू जी ने 15 साल निकाल दिए।

वो नहीं कुछ कर पा रहे हैं, तो तेजस्वी अब राहुल गांधी के साथ मिलकर हल्ला कर रहे हैं।

लालू प्रसाद यादव के जंगलराज की कहानी, बिहार के लोगों की जुबानी...

28/08/2025

*वोट चोरी का आरोप हुआ हवा-हवाई…*

कांग्रेस पार्टी के 'झंडाबरदारों' ने ही कह दिया, "ऐसा तो कुछ हुआ ही नहीं!" 🙂‍↔️

मोदी की शादीमोदी की डिग्रीमोदी के कपड़ेमोदी का सूटमोदी के गॉगल्समोदी के पेनमोदी का चाय बेचनामोदी के सरकारी विमानमोदी की ...
28/08/2025

मोदी की शादी
मोदी की डिग्री
मोदी के कपड़े
मोदी का सूट
मोदी के गॉगल्स
मोदी के पेन
मोदी का चाय बेचना
मोदी के सरकारी विमान
मोदी की सरकारी कारें
मोदी की सुरक्षा
मोदी का विदेश प्रवास
मोदी का खाना
मोदी की माँ
मोदी के रिश्तेदार
मोदी के गाँव का रेल्वे स्टेशन
मोदी के फोटो

बस यही सब मिला विपक्षियों को मोदी के खिलाफ बोलने के लिये।
क्या कभी इन चमचों, गुलामों, होशियारों को यह कहते सुना.....?

मोदी के स्विस बैंक एकाउंट
मोदी के करोड़ों के घोटाले
मोदी का भ्रष्टाचार
मोदी का देशद्रोही व्यवहार
मोदी का हिंदू धर्म और संस्कृति का विरोध
मोदी का भारत तोड़ने वाला एजेंडा
मोदी का अपने परिवार के लोगों के लिए फ़ायदा पहुँचाना

इन सीधी सादी बातों का कभी कोई उल्लेख नहीं।

मुझे बीजेपी इसलिए भी पसंद है..क्योंकि लंबे समय तक विपक्ष में बैठी..पर कभी देश विरोधी काम या देश को बदनाम नहीं किया। क्यों अफवाह फैला रहे हो ? किसी भारतीय का वोट नहीं कट सकता ।
इमरजेंसी लगाई थी क्योंकि इनकी दादी अम्मा को कोर्ट ने चुनाव के लिए अयोग्य ठहराया था , मुंबई हमले को हिंदू आतंकवाद बनाने की कोशिश की थी वो तो शुक्र है जिहादी कसाब जिंदा पकड़ा गया तो भेद खुल गया, अगर उस समय लाहौरी सूअरों को सबक सिखाया होता तो पहलगाम में हमला करने की इनकी हिम्मत न पड़ती, मालेगांव धमाके में साध्वी प्रज्ञा, लेफ्टिनेंट कर्नल पुरोहित ओर अन्य निर्दोष लोगों के ऊपर पुलिस के साथ साजिश करके टॉर्चर किया ओर जबरन दोष थोपने की कोशिश की , चुनाव हारने पर EVM दोषी ठहराया, रोहिंग्या, बांग्लादेशियों को भगाने पर सरकार पर वोट चोरी का आरोप लगा रहे है । PM, CM, Ministers के ऊपर सख्त कार्यवाही के संविधान संशोधन 130 का विरोध कर रहे हैं क्योंकि इन्हें मालूम है कि ये सारे ठगबंधन वाले भ्रष्टाचारी हैं, अब जनता समझ चुकी है केवल राष्ट्रवादी नेताओं को वोट देगी अम्मा, बिटिया, बिटुआ को नहीं ।

श्री गणेश चतुर्थी के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं।
27/08/2025

श्री गणेश चतुर्थी के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं।

Honouring the enduring legacy of MiG-21, Chief of the Air Staff Air Chief Marshal visited No. 23 Sqn Panthers', the last...
25/08/2025

Honouring the enduring legacy of MiG-21, Chief of the Air Staff Air Chief Marshal visited No. 23 Sqn Panthers', the last squadron operating the legendary fighter. He flew a sortie, and also in a formation led by Sqn Ldr Priya, symbolising both tradition and transformation. The MiG-21 retires tomorrow after six decades of glorious service in the Indian Air Force. 🫡 🇮🇳

https://x.com/IAF_MCC/status/1959956301825581119

Jai Hind Dr. S. Jaishankar sirYour visit to Russia and meeting with President Putin reflects Bharat’s confident stride i...
25/08/2025

Jai Hind Dr. S. Jaishankar sir
Your visit to Russia and meeting with President Putin reflects Bharat’s confident stride in global diplomacy. As a seasoned diplomat who joined the Indian Foreign Service in 1977, your 38+ years of service—spanning critical postings in Washington, Beijing, Moscow, and as Foreign Secretary—have shaped India’s foreign policy with unmatched strategic depth.
Today, as External Affairs Minister, you carry forward that legacy with clarity, courage, and conviction. Bharat is fortunate to have a statesman who not only understands the world—but ensures the world understands Bharat.
Your voice is our strength. Your diplomacy is our shield.

21/08/2025

कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एनएच-31 पर बने 8.15 किलोमीटर लंबे औंटा–सिमरिया पुल परियोजना का उद्घाटन करेंगे। इसमें गंगा नदी पर बना 1.86 किलोमीटर लंबा छह-लेन का पुल भी शामिल है, जिसे 1,870 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से तैयार किया गया है। यह परियोजना पटना के मोकामा और बेगूसराय के बीच सीधी कनेक्टिविटी प्रदान करेगी।

नया पुल पुराने और जर्जर दो-लेन रेल-सह-सड़क पुल “राजेंद्र सेतु” के समानांतर बनाया गया है। पुराने पुल की खराब स्थिति के कारण भारी वाहनों को लंबा चक्कर लगाना पड़ता था। इस नए पुल के शुरू होने से उत्तर बिहार (बेगूसराय, सूपौल, मधुबनी, पूर्णिया, अररिया आदि) और दक्षिण बिहार (शेखपुरा, नवादा, लखीसराय आदि) के बीच चलने वाले भारी वाहनों की यात्रा दूरी 100 किलोमीटर से अधिक कम हो जाएगी। इससे उन क्षेत्रों में लगने वाले ट्रैफिक जाम की समस्या भी कम होगी, जो इन डाइवर्जन की वजह से उत्पन्न होती थी।

यह पुल आसपास के क्षेत्रों, खासकर उत्तर बिहार की अर्थव्यवस्था को नई गति देगा, जो आवश्यक कच्चे माल के लिए दक्षिण बिहार और झारखंड पर निर्भर रहते हैं।

Address

Gali 31, Indra Park Palam Colony
Delhi

Opening Hours

Monday 9am - 9pm
Tuesday 9am - 9pm
Wednesday 9am - 9pm
Thursday 9am - 9pm
Friday 9am - 9pm
Saturday 9am - 10pm
Sunday 11am - 9pm

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Ex Indian Army Soldier Armed PSO Gunman Services posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Ex Indian Army Soldier Armed PSO Gunman Services:

Share

Category