विश्वकर्मा वैवाहिक फोरम्

  • Home
  • विश्वकर्मा वैवाहिक फोरम्

विश्वकर्मा वैवाहिक फोरम् किसी भी enquiry के लिये दिये गये फोन नम्बर प

06/06/2024

नमस्ते। दोस्तों
आजकल तलाक बहुत ज़्यादा हो रहा है कोई भी यह नहीं कहेगा कि उसकी गलती थी हर कोई अपने पूर्व जीवनसाथी की गलती बताता है..

यहाँ कुछ कारण लिख रहा हूं आप सब लोग आपका #तलाक_कारण कॉमेंट बॉक्स में बताएंगे

और कोई भी दूसरे के कमेंट पर तर्क नहीं देगा बस अपना डायवोर्स का कारण बताएंगे ये हमारे बताए कारण को नोटिफाई करेंगे या अपना कारण हो तो वो लिख दे

लड़के की शादी से तलाक का कारण :- 👇

0) कुछ लड़कों के शादी के बाद भी अन्य महिलाओं से शारीरिक संबंध रहते हैं

1) कुछ लड़के एवं उसके परिवार वाले शादी से पहले अपनी प्रॉपर्टी या हाई फाई इनकम का बखान करते हैं जो शादी के बाद लड़के का व्यवहार खराब मिलता है और जो बताया गया था उसका 10% भी नहीं पाया जाता हैं

2) कुछ लड़के शराब पीते/नशा करते हैं जिस कारण वो अपनी पत्नी को टॉर्चर करते यानी मार पीट आदि और गाली-गलौज के भयंकर प्रयोग एवं कटाक्ष करते है

3) कुछ लड़कों का परिवार संयुक्त होता है तो घरवालों के बीच तलाक हो जाता है, देवरानी जेठानी ननद आदि के कारण

4) दहेज के लिए कुछ परिवार लालची भी होते है जो हमेशा कुछ न कुछ मांगते ही रहते है

लड़कियों वालों की कमी :- 👇

5) लड़कियों वालों की सबसे बड़ी कमी होती है जब कोई लड़की किसी से प्यार में फ्लर्ट करना चाहती है तो उसके परिवार को अपनी इज्जत बचाने के लिए उसकी शादी कर देते है लेकिन लड़की घर बसाने को तैयार नहीं होती हैं या ड्रामा करती हैं और फिर लड़की का मूड शादी के बाद खराब रहने लग जाता है और वो ससुराल में ड्रामे शुरू कर देती है

6) लड़की के मॉम डैड अपने स्टेटस के हिसाब से उसकी शादी करते हैं लेकिन लड़की हद से ज्यादा दहेज की अनावश्यक मांग करती है, जिससे वो ससुराल में अपनी धाक जमा सके और सबको अमीर बाप की बेटी होने का रौब दिखाने लगती हैं जिसके कारण कोई लड़का या उसकी फैमिली पसंद नहीं करते हैं

7) कुछ लड़कियां शादी के बाद भरे परिवार में रहना पसंद नहीं करती या अकेले लड़के को भी मॉम डैड से अलग होने को कहती है

8) कुछ लड़कियां बिना बात के घरलू छोटी मोटी बातों पर बैग पैक करके घर निकल जाती हैं

9) कुछ लड़कियों की कल्पना दुनिया में रहती है कि साड़ी के बाद ससुराल वाले ये दूल्हा हमें रानी बना कर रखेगा या रखेंगी या अपने घर में जिम्मेदारियों को उठाने को कहती है कि हम कोई नौकरानी नहीं हैं

10) ससुराल में लड़की के मायके वालो का अनावश्यक हस्तक्षेप

कभी कभी देखा गया हैं की जब जब लड़का अपनी दुल्हन के साथ खुशी जीवन जीता हैं या अच्छा समय बिताता हैं तो लड़के के मां बाप या बाकी के घरवाले सोचते हैं कि बहु ने हमारे लड़के को अपने काबू में कर लिए हैं तो वो पति पत्नी के बीच फुट डालने का काम करना शुरू कर देते हैं जिस कारण उनकी आपस में न बने

11) लड़का या लड़की दोनों का परिवार अगर उनके बच्चों को कोई गंभीर समस्या या दूसरी बीमारी होती है (लड़का नपुंसक होना या लड़की की माँ बनना) तो उसे राज ही बना कर रखते हैं जो शादी के बाद पोल खुलने पर घर में कलेश / लड़ाई / झगड़ा / मनमुटाव होना शुरू हो जाता हैं

12) दोनों पति-पत्नी के विचार अलग-अलग होते हैं सोच और समझ में अंतर

एडमिन : सुशील पांचाल धर्रा

24/12/2023

रिश्ते की बात आगे बढ़ने पर 2/4 बार एक दूसरे के घर जाकर आपस में एक दुसरे का व्यवहार देखें तथा 1/2 बार अचानक से बिना बताए भी जाए जिससे वास्तविक रहन सहन व व्यवहार का पता चल सके और एक दूसरे के रिश्तेदारों से भी संपर्क बनाए जिससे असली चरित्र की वास्तविक जानकारी मिलेगी l

18/12/2023

रिश्ते की बात फोन पर करने के बाद एक दूसरे के घर / रिश्तेदारों के यहां जाकर भी जांच पड़ताल करे सिर्फ फोन पर की हुई बात पर भरोसा ना करें क्योंकि ये टॉपिक विषय वस्तु का ना होकर शादी के रिश्ते का है इसको जांच पड़ताल के बाद ही पूरी जिम्मेदारी से आगे बढ़ाएं l

धन्यवाद l

15/12/2023

जिन्होंने मेंबरशिप ली हुई हैं : कृपया वे रिश्ते की बात अपने घर के बड़े बुजुर्गो से ही करवाएं क्योंकि घर के बड़ों को बात करने का जिंदगी का अनुभव होता है l
नई उम्र के लड़के / लड़की खुद रिश्ते की बात करने की कोशिश न करें l

03/12/2023

जिन - जिनको अपना बायोडाटा पोस्ट करवाना है सभी अपना पता व फोन नं. लिखे तथा सिम्पल सोबर खड़ी पोजीशन में फोटो तैयार रखें !
अथवा आप अपना बायोडाटा फोटो के साथ हम 8920954363 पर whatsapp कर सकते है l

06/11/2023

मनमुटाव सबका सबके साथ होता है परंतु जीवनसाथी की इज्जत करो और एक दूसरे की फीलिंग को समझो....क्योंकि तलाक के बाद हर किसी की जिंदगी अच्छी नहीं होती इसलिए अपनी जिंदगी को अपने पहले पार्टनर के साथ ही हंसीखुशी बिताओ ताकि दोनो को इस पवित्र रिश्ते में कोई बड़ी शिकायत देखने को न मिले

02/11/2023

विश्वकर्मा वैवाहिक फोरम् में 39000 विश्वकर्मा वंशियो के जुड़ने पर बहोत बहोत हार्दिक बधाई l
सभी विश्वकर्मा वंशी एक ही जगह इक्कट्ठे होकर इस संगठन को ओर मजबूत करें व सशक्त बने ताकि समाज में हमारे विश्वकर्मा समाज का भी परचम लहराए l

20/10/2023

भारत देश में करोड़ों विश्वकर्मा वंशी रहते हैं फिर भी ग्रुप में विश्वकर्मा वंशियो की शुरुआत अच्छी हैं आप सब भाई बहन अपने विश्वकर्मा वंशियो को बस इसी रफ्तार से जोड़ते रहो ताकि सभी एक साथ एकजुट हो सके l
और हर बायोडाटा को शेयर / लाइक करते रहो l

Address


Opening Hours

Monday 09:00 - 17:00
Tuesday 09:00 - 17:00
Wednesday 09:00 - 17:00
Thursday 09:00 - 17:00
Friday 09:00 - 17:00
Saturday 09:00 - 17:00

Telephone

+918920954363

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when विश्वकर्मा वैवाहिक फोरम् posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to विश्वकर्मा वैवाहिक फोरम्:

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Opening Hours
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Event Planning Service?

Share