10/09/2023
राष्ट्रीय गान में ये बात बहुत पहले लिख दी गई थी की भारत भाग्य विधाता मगर शायद इसका अर्थ कोई समझ ही नहीं पाया कि किसका भाग्य विधाता है आज भारत पूरी दुनिया का भाग्य विधाता बन गया है ।
लोग पाँच साल पहले मोदी की इतनी आलोचना कर रहे थे कि इसे चाहने वालों ने भी ये बोलना शुरू कर दिया था की इस बार मोदी तो प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे । उस वक़्त मुझे संकल्प हुआ था कि प्रधानमंत्री तो मोदी ही बनेगा और केवल पाँच सालों में भारत विश्वगुरु बनता दिखेगा जो बात पूरी सत्य साबित हो रही है ।
आलोचना तो लोग आज भी कर रहे हैं और कहने वाले ये भी कह रहे हैं कि २०२९ में भारत दुनिया की तीसरी अर्थव्यवस्था बनेगी लेकिन मेरा मानना है यदि मोदी ही रहे और देश ने इनका साथ दिया तो २०२९ तक भारत तीसरी नहीं दुनिया की दूसरी अर्थव्यवस्था बन जाएगा । ये मेरा मानना ही नहीं मेरा विश्वास है ।
ओम शांति
सुशील गुप्ता