Muskaan Caterers, Chandigarh.

Muskaan Caterers, Chandigarh. "We Serve you our Healthy Food with Hygienic care .." It's always
"MUSKAAN CATERERS CHD known For...

25/04/2025

प्रिय बन्धु-गण,
सादर स्नेह वंदन...⚘️🙏

"पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए सभी शहीदों को अश्रु भरी भावभीनी श्रद्धांजलि...⚘️🙏

"इस आतंकी हमले के बाद इतिहास में पहली बार एक के बाद एक... "भारत सरकार" के 6 ऐसे फ़ैसले... जिस से बहुत बड़े एक्शन की और इशारा हो रहा है..!!"

1) इतिहास में 1971 युद्ध के बाद दूसरी बार वाघा बॉर्डर बंद किया गया..!!"
2) सभी पाकिस्तानी नागरिकों को जो भारत में हैं उनको अगले 48
घण्टे में भारत छोड़ने को कहा गया..!!"
३) पाकिस्तानी दूतावास को भारत मे बंद करने की घोषणा और
पाकिस्तानी राजनयिकों को 48 घण्टे में भारत छोडने को बोला गया..!!"

4) सिंधु जल समझोता 1960 के बाद आज रद्द कर दिया गया और अब पाकिस्तान को पानी नहीं दिया जाएगा..!!"
5) पाकिस्तान के उच्चायोग मे उपस्थित उनके आर्मी के अफसरों को भारत से निकलने के निर्देश..!!"
6) भारत ने तीनों सेनाओं की संयुक्त मीटिंग बुलायी और सेना को अलर्ट पर रखने के आदेश...!!"

हम सब भारतीय इस मुश्किल समय मे हमारी सरकार के साथ हैं..!!"

जय हिंद...
जय भारत....

सादर स्नेही,
⚘️________"रँgt"🙏

06/07/2024
27/05/2024

"Muskaan Caterers is known for its Best Quality Mouthwatering Dishes, Dynamic Services & Impressive Visualization...!!"

13/01/2024

प्रिय मित्रगण,
सादर स्नेह वंदन..⚘️♥️🙏

"आप सभी को मुस्कान केटरर्ज, चंडीगढ़ के समूचे समुह की तरफ़ से लोहड़ी पर्व की हार्दिक शुभकामनाएँ...!!"

"नव वर्ष का पहला त्योहार लोहड़ी होता है इस त्योहार को भारत के हर राज्य में काफी धूमधाम से सेलिब्रेट किया जाता है..!!"
"इस साल यह त्योहार 13 जनवरी को मनाया जा रहा है इस त्योहार को खासतौर पर पंजाबियों द्वारा काफी धूमधाम से सेलिब्रेट किया जाता है..!!"

इस दिन लोग अपने खेतों और मैदानों को खूबसूरत तरीके से सजाते हैं। इसके बाद वह लकड़ियों और उपालों की मदद से एक जगह आग लगाते हैं..!!"

"फिर वह अपने दोस्तों को और परिवारों को इस दिन की बधाईयां देते हैं और आग की चारों और भागड़ा करते हैं..!!"

"लोहड़ी की आग में दहन हो जाएं सारे गम,
बस खुशियां ही खुशियां आएं आप के जीवन में हरदम"

हैप्पी लोहड़ी "2024"

⚘️________"रँgt"🙏
मुस्कान केटरर्ज, चंडीगढ़

"मेरे दर्द की इंतहा पूछ बैठे, वो        मुझसे मेरा गुनाह पूछ बैठे, वोहर शाख से झूलते इन आंसुओं का पता पूछ बैठे, वोकैसे, ...
08/01/2024

"मेरे दर्द की इंतहा पूछ बैठे, वो
मुझसे मेरा गुनाह पूछ बैठे, वो

हर शाख से झूलते इन आंसुओं का पता पूछ बैठे, वो

कैसे, क्या कहता...??
निगाह पर चिपकी धूप का शहर पूछ बैठे, वो

आख़िर, मोहब्बत की सुबह शाम पूछ बैठे, वो
सांझ की ओढ़नी में शामिल मेरा लहू पूछ बैठे, वो

मुझसे मेरे दर्द की इंतहा पूछ बैठे, वो..

किरचें बाबत चुभते हुए सब ख़्वाब तन्हा तन्हा है फिर भी, मेरी बेरूखी के शब्द-शब्द पूछ बैठे, वो

मुझसे मेरे दर्द की इंतहा पूछ बैठे, वो..

⚘️ _________"रँgt"🙏
मुस्कान केटरर्ज, चंडीगढ़

"WELCOME - 2024"*"Greetings of the day"*"Muskaan Caterers" Team Wishing with their Inhencive strength...The year "2024" ...
01/01/2024

"WELCOME - 2024"
*"Greetings of the day"*

"Muskaan Caterers" Team Wishing with their Inhencive strength...The year "2024" ahead filled with prosperity, laughter, and collective victories.

"As we step into 2024, may our shared endeavors bring us closer, creating enduring memories and success stories..!!"

"Let's embrace the challenges as opportunities and celebrate each milestone of Delicacy together..!!"

"May the New Year also bring boundless joy to the families. Here's to a year of growth, unity, and countless shared moments...!!"

"Happy New Year to all along with loved ones...!!"

REGARDS,
THAKUR RANJEET SINGH
MUSKAAN CATERERS, CHD

प्रिय बन्धु गण,       स्नेह सादर वंदन....⚘️♥️🙏"परमपिता परमेश्वर आपको कल सुबह की पहली  किरण से शुरु होने वाले नये साल 202...
31/12/2023

प्रिय बन्धु गण,
स्नेह सादर वंदन....⚘️♥️🙏

"परमपिता परमेश्वर आपको कल सुबह की पहली किरण से शुरु होने वाले नये साल 2024 में सुख , शांति, शक्ति, सम्पति, स्वरुप, शालीनता,संयम, सादगी, सफलता, समृध्दि, साधना, संस्कार, यश और बहुत अच्छा स्वास्थ्य दे...!!"

"इन्ही शुभ कामनाओं के साथ आप और आपके परिवार को हमारी तरफ से नऐ साल 2024 की हार्दिक शुभ कामनाऐं....!!"

" नूतन वर्षअभिनंदन ".🌺🙏🏼🌹🌹
⚘️_________"रंgt"🙏
ठाकुर रणजीत सिंह
मुस्कान केटरर्ज, चंडीगढ़

प्रिय बन्धु गण,         सादर स्नेह....⚘️♥️🙏"मुस्कान केटरर्ज, चंडीगढ़" के समस्त परिवार की तरफ से आपको हार्दिक शुभकामनाएँ ...
31/12/2023

प्रिय बन्धु गण,
सादर स्नेह....⚘️♥️🙏

"मुस्कान केटरर्ज, चंडीगढ़" के समस्त परिवार की तरफ से आपको हार्दिक शुभकामनाएँ कि आपका आने वाला वर्ष हँसी, प्यार और असीमित संभावनाओं से भरा हो..!!"

"नया साल मुबारक हो और आपके सपनों को उड़ान मिले..!!"

"एक नई शुरुआत और रोमांचक रोमांच से भरे साल के लिए शुभकामनाएँ..!!"

"नया साल आपके लिए समृद्धि और आपके सभी प्रयासों में सफलता लाए..!!"

"ये आने वाला वर्ष खुशियों का अध्याय, सफलता का श्लोक और समृद्धि की कहानी हो, आपको और आपके प्रियजनों को नव वर्ष की शुभकामनाएँ..!!"

"आशावाद और दृढ़ संकल्प के साथ नए साल का स्वागत, ये सकारात्मक परिवर्तनों और असाधारण उपलब्धियों का वर्ष हो, नए साल की शुभकामनाएँ..!!"

"जैसे ही घड़ी आधी रात को बजाती है, आइए आशा और उत्साह के साथ नए साल का स्वागत करें..!!"

"आपके लिए शुभकामनाएँ कि आने वाला वर्ष प्यार, हँसी और सफलता से भरा हो..!!"

"नए साल का कैनवास जीवंत क्षणों और अविस्मरणीय यादों से रंगा हो, आपको खुशी, शांति और समृद्धि से भरे वर्ष की शुभकामनाएं..!!"

"आत्मविश्वास और सपनों से भरे दिल के साथ नए साल में कदम रखें..!!"
"अगले 365 दिन विकास, ख़ुशी और सफलता की यात्रा हो..!!"

"नए साल की शुभकामनाएँ..!!"

स्नेही,
⚘️________"रँgt"🙏
ठाकुर रणजीत सिंह
मुस्कान केटरर्ज, चंडीगढ़

🎉🎉🎉🎊🎊🎊🪔🪔🪔🕯️🕯️🕯️🛕🛕🛕*प्रिय बन्धु गण,*     *स्नेह वन्दन.....⚘️♥️🙏**"आपको और आपके परिवार को पांच दिवसीय त्यौहार श्रृंखला धनत...
11/11/2023

🎉🎉🎉🎊🎊🎊🪔🪔🪔🕯️🕯️🕯️🛕🛕🛕

*प्रिय बन्धु गण,*
*स्नेह वन्दन.....⚘️♥️🙏*

*"आपको और आपके परिवार को पांच दिवसीय त्यौहार श्रृंखला धनतेरस, छोटी दीपावली, दिवाली, गोवर्धन पूजा एवं भैया दूज की बहुत-बहुत हार्दिक शुभकामनाएं ...!!"*

*"भगवान से प्रार्थना है कि यह पाँच पर्व आपको और आपके पूरे परिवार को सुख, समृद्धि, संतुष्टि, शांति, सौहार्द एवं अपार आनंद दे...!!"*

*॥शुभम करोति कल्याणम, आरोग्यम धन संपदा, शत्रु-बुद्धि विनाशायः, दीपःज्योति नमोस्तुते ॥*

*🌅🌹 "शुभ-कामना कर्ता"*
⚘️_________"रंgt"🙏
*मुस्कान केटरर्ज, चंडीगढ़.*

06/11/2023

प्रिय बन्धु गण,
सादर स्नेह वन्दन...⚘️🙏

विनम्र आग्रह करते हुए समस्त बन्धु समाज को अपनी सेवाएँ उपलब्ध कराने का प्रयास कर रहा हूँ...!!

आप सभी को आश्वस्त करना चाहता हूँ कि ग़र, आप मुझे कहीं भी अपनी सेवाएँ देने हेतु, अवसर देंगे तो निस्संदेह मैं अपनी पूर्ण भागीदारी से आपको स्वाद तृप्ति की अनुभूति करवाऊंगा...!!"

अत: समस्त बन्धु-गण से अंतरण विनती है कि मेरी सेवाओं को अनुबंधित करके मुझे अपनी बेटियों एवं बेटों की शादी अथवा किसी भी तरह के समारोहों के आयोजन करने का मौका दें...!!

मेरी कार्य-शैली का एक हल्का सा अनुभव आपके समक्ष प्रेषित है.

उम्मीद एवं हार्दिक अभिलाषाओं के साथ आप सभी की मंगल कामनाओं की पूर्ति हेतु ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ..!!

हृदय- हितैषी,
⚘️_________"रंgt"🙏
मुस्कान केटरर्ज, चंडीगढ़
📞 - 094175-95275

27/10/2023

IT'S MUSKAAN CATERERS, CHD.

AT YOUR EVENTS WITH MOUTHWATERING DELICIOUS FOOD AND WARM WELCOME 🙏.

"SAI SANDHYA" # ....

*प्रिय बन्धु गण,*            *सादर वंदन..⚘️🙏* *🪔🪔दशहरा पर्व की बहुत बहुत बधाइयाँ।l 🪔🪔**जहाँ पिता की आज्ञा पर पुत्र सिंहा...
24/10/2023

*प्रिय बन्धु गण,*
*सादर वंदन..⚘️🙏*

*🪔🪔दशहरा पर्व की बहुत बहुत बधाइयाँ।l 🪔🪔*

*जहाँ पिता की आज्ञा पर पुत्र सिंहासन त्याग वन को चल दे वहाँ दशहरा है*।

*जहाँ भाई भाई के आदर में कुटिया में रहकर खड़ाऊ से शासन करे वहाँ दशहरा है*।

*जहाँ पत्नी पति के लिए सोलह श्रृंगार त्याग वैराग्य धारण कर वन को चल दे वहाँ दशहरा है*।

*जहाँ मित्रता में मित्र को उसका खोया वैभव दिलाने के लिए मित्र जान जोखिम में डाल दे वहाँ दशहरा है*।

*जहां देवर माँ रुपी भाभी के श्री चरणों के अलावा कईं और का निगाह बान न हो वहाँ दशहरा है*।

*जहाँ मेरे भाई मेरे हिस्से की जमीन भी तू रखले मेरी इच्छा है कि आंगन में न दिवार उठे ये भाव हो वहाँ दशहरा है*।

*दशहरा महज़ विजय नहीं कर्तव्य है, मर्यादा है, त्याग है*।
🙏🙏🙏🙏🙏

*सादर स्नेही,*
*⚘️_________"रंgt"♥️*

*मुस्कान केटरर्ज, चंडीगढ़*

Address

Chandigarh
160030

Telephone

+19417595275

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Muskaan Caterers, Chandigarh. posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Muskaan Caterers, Chandigarh.:

Share

Category