
28/07/2025
समर्पण ट्रस्ट सम्मान समारोह में प्रतिष्ठित उद्योगपति एवं समाजसेवी श्री राजेश सोंथलिया को रामकिशन दिनोदिया समर्पण समाज गौरव सम्मान से सम्मानित किया जा रहा है। यह सम्मान उन्हें सामाजिक उत्तरदायित्व, परोपकार और जनहित में किए गए उनके समर्पित कार्यों के लिए प्रदान किया जा रहा है। श्री सोंथलिया ने शिक्षा, स्वास्थ्य और सांस्कृतिक उत्थान में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उनके कार्य समाज में सकारात्मक परिवर्तन के प्रेरणास्त्रोत बने हैं। समर्पण ट्रस्ट उनके सेवा-पथ को श्रद्धापूर्वक प्रणाम करता है।
#समर्पण
#समर्पण_ट्रस्ट
#सम्मान_उत्कृष्टता_को
#संस्कृति_और_संवेदनशीलता
#समाज_सेवा
#सम्मान_समारोह2025
#कोलकाता