Ankit Event Planner

Ankit Event Planner Ankit Singh

Viralयह घटना Odisa के किसी शहर का बताया जा रहा है 😲😲😲😲😲😲😲😲😲😲😲😲😲😲 हर दिन सोशल मीडिया पर कपल्स के कई वीडियो वायरल होते रहत...
24/05/2025

Viral
यह घटना Odisa के किसी शहर का बताया जा रहा है
😲😲😲😲😲😲😲😲😲😲😲😲😲😲

हर दिन सोशल मीडिया पर कपल्स के कई वीडियो वायरल होते रहते हैं. कुछ हमें हंसाते हैं तो कुछ हमें हैरान कर देते हैं. ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि शख्स रास्ते पर खड़े होकर अपनी पत्नी का सिंदूर पानी से धो रहा है. वहीं पास खड़ा दूसरा शख्स महिला के मांग में सिंदूर भर रहा है, जिसे देखकर लोग हैरान हो रहे हैं.

नजर आ रहा है कि एक लाल रंग की कार में एक महिला और एक आदमी बैठे हुए हैं. वहीं बाहर एक दूसरा शख्स खड़ा है जो कि महिला का हाथ पकड़ उसे गाड़ी से बाहर निकाल रहा है. बताया जा रहा है कि यह व्यक्ति महिला का पति है और पास बैठा दूसरा व्यक्ति महिला का ब्वॉयफ्रेंड है. महिला के पति को जब उसके अफेयर का पता चला, तो व्यक्ति ने महिला के साथ रिश्ता खत्म करने का फैसला करते हुए कुछ ऐसा किया जिसके बारे में किसी ने सोचा भी नहीं होगा.

व्यक्ति महिला को कार से बाहर निकालता है और रास्ते के साइड में लेकर जाता है, जहां 3-4 लोग खड़े रहते हैं. व्यक्ति सबके सामने लोटे की मदद से महिला के सिर पर पानी गिराकर सिंदूर धो देता है. पहले तो महिला एक-दो बार पति को रोकने की कोशिश करते हुए उसका हाथ पकड़ लेती है, लेकिन पति नहीं रुकता और वह महिला का सिंदूर पूरी तरह से मिटा देता है. इसके बाद व्यक्ति महिला के प्रेमी के हाथों में सिंदूर देता है और उसे लगाने को बोलता है. प्रेमी इधर-उधर देखते हुए उसकी मांग में सिंदूर भर देता है. इस पूरे दौरान महिला अपना चेहरा हाथों से ढककर रखी हुई है. उन्हें देखकर लगता है मानो वह रो रही है. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया गया है.






31/07/2024

Address

Sohsarai
Bihar Sharif
803118

Telephone

+919308658089

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Ankit Event Planner posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Ankit Event Planner:

Share

Category