24/08/2024
आपका सहयोग हमारी ताकत है एक सच्ची और अच्छी- पहल आप भी करें किसी भी भाई बहन ने सहयोग देने के इच्छुक हो सहयोग दे सकते हैं एक सच्ची और अच्छी पहल आप भी करें आपका सहयोगी ही हमारी ताकत अपने जन्मदिन या घर पर किसी की पुण्यतिथि पर निशुल्क लंगर सेवा में सहयोग करें दसवंत देना: अपनी कमाई का दसवां हिस्सा दान में दे दें। एक सुंदर परिवार बनाएंगे आप सदस्य है रोटी डे सहयोग के दान देने से धन नष्ट नहीं होता, बल्कि जीवन शुद्ध और श्रेष्ठ होता है। स्नेह, प्रेम, सेवा और प्रिय वचन से दान किया जाता है। कहा गया है कि दानी को दान देने में अहं नहीं पालना चाहिए, बल्कि उसे अपना परम सौभाग्य मानना चाहिए जैसा की आप सबको पता है कि देवी बाई आश्रम प्रतिदिन जरूरतमंद और दिव्यांग बच्चों को जो सुन बोल नहीं सकते प्रतिदिन लंगर की व्यवस्था करता है उस लंगर की व्यवस्था के लिए आप सब के सहयोग की आवश्यकता होती हैं और आपका सहयोग ही हमारी ताकत है देवी बाई आश्रम के सभी कमेटी के सदस्यों और व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से #यह फैसला लिया गया था कि हर महीने के पहले और आखरी हफ्ते में fb व्हाट्सएप ग्रुप में आप सभी से सहयोग के लिए विनम्र निवेदन किया जाएगा दान स्वेच्छानुसार अनुसार आप कुछ भी दे सकते हैं दाल चावल आटा तेल और या आर्थिक सहायता तौर पर भी अपनी सहायता कर सकते हैं 9040161718 गूगल पे देवी बाई आश्रम ट्रस्ट भिवानी आशु कामरा Devi Bayi Ashram Bhiwani @ सत्त तप दया दान सत्त युग में सत्य बोलते थे झूठ बोलने लगे सत्त चला गया आ गया त्रेता युग त्रेता युग में सभी महात्मा लोग जंगल में जाकर तपस्या तप करते थे अब सभी शहर में आ गए तप चला गया अब आया द्वापर दया धर्म पर वो भी गया सब आपस में लड़ रहे हें अब आया है कल युग मे सिर्फ दान बचा हुआ है जिस दिन दान देना बंद उस दिन धर्म निर्मूल हो जाएगा