
06/09/2024
श्री जसनाथ आसन ,पांचला सिद्धा में भाद्रपद मेले का आयोजन:
दिनांक 09 सितंबर 2024 को शाम जागरण व दिनांक 10 सितंबर 2024 को दिन में मेला भरा जाएगा।🌷
09 सितंबर को संध्याकाल में 06:00 बजे जसनाथ जी महाराज की पूजा आरती एवं सिद्ध पुरुषो की समाधि पूजा होगी। रात्रि 10 बजे से जागरण, सतसंग एवं प्रवचन होगा।
10 सितंबर को सुबह 07:00 बजे से धूप, दर्शन, समाधि परिक्रमा, प्रसादी तथा दोपहर के बाद 04:00 बजे हवन व ओंमकार राग में शब्द गायन के साथ नृत्य भी होगा।🙏
आप सभी स्नेही भक्तजन इस आध्यात्मिक उत्सव में पधारे व उत्सव का आनंद ले!😊
यह सम्पूर्ण मेला कार्यक्रम श्री जसनाथ आसन यूट्यूब चैंनल व श्री जसनाथ आसन योगा सांइस फेसबुक पेज पर लाइव होगा। जिसकी लिंक नीचे दी गई हैं। 🍀🌸
👉https://youtube.com/c/ShriJasnathAsan
https://www.facebook.com/ShriJasnathAsanYogaScience/🙏
इस लिंक द्वारा आप घर बैठे भी इस भव्य मेले का दर्शन व लाभ लें सकते हैं।
आप से अनुरोध हैं कि इस मैसेज को आगे अधिक से अधिक शेयर करें।जिससे अधिक से अधिक लोगों को आध्यात्मिक भव्य मेले की जानकारी मिल सके ।🙏
📞9799788999
शुभाशीष!!🌷🌻
श्री जसनाथ आसन, पाँचला सिद्धा।🙏
विषेश सूचना:-
🌻💐इस भव्य भाद्रपद मेले में दिनांक 9 सितंबर को महाप्रसादी व सम्पूर्ण मेले की व्यवस्था श्री मोहन राम, श्री बाबूराम S/O श्री आईदान राम जी गोदारा, गांव जाटों की ढाणी , हनुमान नगर, मतोड़ा, तहसील- बापिणी, जिला-जोधपुर (राजस्थान) वालों की तरफ से रहेगी ।💐🌻
🌻💐 दिनांक 10 सितंबर दिन में महाप्रसादी व सम्पूर्ण मेले की व्यवस्था पदमाणी लदरेचा सुथार परिवार, गांव कितनोरिया, तहसील- धनाऊ , जिला- बाड़मेर (राजस्थान) वालों की तरफ से रहेगी ।💐🌻
नोट:-
🙏कृपया, आपसे अनुरोध है कि श्री जसनाथ आसन पांचला सिद्धा प्लास्टिक मुक्त परिसर हैं। यहाँ सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग पूर्णतः वर्जित है।🙏
🙏🪷कृपया आप ध्वनि प्रदूषण को मध्य नजर रखते हुए कोई भी डीजे लेकर न आए । 🥰
🕉️आप सभी से निवेदन है कि श्रीदेव जसनाथ जी महाराज की शिक्षाओं की पालना में जीवों से प्रेम, स्वस्थ, नशामुक्त,प्लास्टिक मुक्त, ध्वनि प्रदूषण मुक्त ऊँच-नीच एवम् भेद-भाव मुक्त समाज रचना में सहयोग दें तथा धरती मां व पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा दे ।🪷🙏
Siddhacharya “enlightened teacher”, Shridev Jasnath ji was the 1st Guru and founder of the Jasnath spiritual movement headed today by Yogeshwar Siddh Surajnath Siddh. Jasnath ji was a disciple of Gorakhnath and is regarded with devotion and faith through out Rajasthan and beyond. The organizatio...