
06/07/2025
मुहर्रम का यौम-ए-आशूरा हमें हज़रत इमाम हुसैन की शहादत की याद दिलाता है।
उनकी कुर्बानी हमें हमेशा सच्चाई, इंसाफ़ और हक़ के रास्ते पर चलने की प्रेरणा देती है।
हज़रत इमाम हुसैन व कर्बला के सभी शहीदों को खि़राजे अकी़दत ।।
!!मेरे हुसैन तुझे सलाम मेरे हुसैन तुझे सलाम जिसके बच्चों पर सितम ढाया गया जिसके भाई के बाजू को कटा गया जिसने नाना के वादे को पूरा किए जिसने नेजे पर अदा नमाज़ किए जिसने सर दे के इस्लाम को बचा लिए उस हुसैन इब्ने हैदर पर लाखों सलाम मेरे हुसैन तुझे सलाम मेरे हुसैन तुझे सलाम अस्सलाम या हुसैन अस्सलाम या हुसैन अस्सलाम या हुसैन अस्सलाम या हुसैन!!