Prayagraj Event & Promotion

Prayagraj Event & Promotion Welcome Everyone, this group has been made so that people can stay updated about the local events ha

Happy World Yoga Day to All.
21/06/2025

Happy World Yoga Day to All.

18/06/2025

योग सिर्फ शारीरिक कसरत नहीं, बल्कि स्वयं से और सम्पूर्ण विश्व से जुड़ने का एक सशक्त माध्यम है। इस 21 जून के अवसर पर आइए, हम सब मिलकर योग का अभ्यास करें—न सिर्फ अपने लिए, बल्कि पूरी मानवता के कल्याण के लिए।

PMO India Gajendra Singh Shekhawat Press Information Bureau - PIB, Government of India Rao Inderjit Singh Ministry of Culture, Government of India Amrit Mahotsav MyGovIndia

घुंघरू की छम-छम और लोक रंगों से सजा मंच, बाल प्रतिभाओं ने मन मोहाएनसीजेडसीसी की बाल कार्यशाला में बच्चों गूंजा प्रेक्षाग...
07/06/2025

घुंघरू की छम-छम और लोक रंगों से सजा मंच, बाल प्रतिभाओं ने मन मोहा
एनसीजेडसीसी की बाल कार्यशाला में बच्चों गूंजा प्रेक्षागृह

प्रयाउत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आयोजित 15 दिवसीय ग्रीष्मकालीन प्रस्तुतिपरक बाल कार्यशाला का रंगारंग समापन शनिवार को हुआ। एनसीजेडसीसी के प्रेक्षागृह में आयोजित इस समारोह में बच्चों ने अपनी कला प्रतिभा से दर्शकों का दिल जीत लिया। रंग-बिरंगे परिधानों में सजे नन्हें-मुन्ने कलाकारों ने कथक, हरियाणवी लोकनृत्य, संगीत और मंच प्रस्तुतियों के माध्यम से ऐसा समां बांधा कि प्रेक्षागृह तालियों की गूंज से सराबोर हो उठा। कार्यक्रम का उद्धाटन मुथ्य अतिथि श्री अरविंद मिश्रा (एसडीएम) एवं केंद्र निदेशक श्री आशिस गिरि ने किया।
कार्यशाला के समापन समारोह में बच्चों द्वारा प्रस्तुत कत्थक नृत्य ने जहां पारंपरिक शास्त्रीय रंग भर दिया, वहीं ‘मेरी पतली कमर’, ‘मेरा चुनर मंगादे’, ‘बोला पपीहा’, ‘ढलती रात’ जैसे हरियाणवी गीतों पर दी गई मोहक प्रस्तुतियों ने लोक रंगों की बौछार कर दी। इन प्रस्तुतियों को देखकर न केवल दर्शक आनंदित हुए, बल्कि अभिभावकों ने भी बच्चों की कला और आत्मविश्वास पर गर्व व्यक्त किया।
कार्यशाला में हरियाणा, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश व प्रयागराज से आमंत्रित प्रशिक्षकों ने बच्चों को विभिन्न कलाओं का प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षकों की मेहनत और बच्चों की लगन का ही परिणाम था कि मंच पर प्रस्तुति देते समय हर प्रतिभागी आत्मविश्वास से लबरेज नजर आया। वीथिका में बच्चों द्वारा बनाई गई चित्रकला और मूर्तिकला की प्रदर्शनी भी दर्शकों के आकर्षण का केंद्र बनी रही।
प्रभारी निदेशक आशिस गिरि ने स्वागत उद्बोधन में सभी बच्चों को बधाई देते हुए कहा कि एनसीजेडसीसी हर वर्ष इस प्रकार की कार्यशाला आयोजित करता रहा है, जिसका उद्देश्य बच्चों के सम्पूर्ण व्यक्तित्व का विकास करना है। उन्होंने कहा कि यहां बच्चों ने जो सीखा, वह उनके भविष्य को संवारने में सहायक सिद्ध होगा।
समारोह के अंत में प्रतिभागी बच्चों और प्रशिक्षकों को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर केंद्र के समस्त अधिकारी, कर्मचारी, अभिभावकगण तथा बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे।

अयोध्या नगरी में राम मंदिर के गर्भगृह में बाल स्वरूप में विराजमान रामलला के बाद अब राजा राम के रूप में भगवान राम, सीता, ...
06/06/2025

अयोध्या नगरी में राम मंदिर के गर्भगृह में बाल स्वरूप में विराजमान रामलला के बाद अब राजा राम के रूप में भगवान राम, सीता, लक्ष्मण, हनुमान सहित अपने दरबार में विराजमान हो गए हैं।
जय राजा राम।।

लोक की विविध परंपराओं पर आधारित सात दिवसीय कार्यशाला संगीत साधना की हुई शुरुआत। अच्छा गायन अच्छी साधना के फलस्वरूप ही मि...
05/06/2025

लोक की विविध परंपराओं पर आधारित सात दिवसीय कार्यशाला संगीत साधना की हुई शुरुआत।

अच्छा गायन अच्छी साधना के फलस्वरूप ही मिल सकता है। और साधना के लिए गुरु का होना आवश्यक है। शिव शक्ति फाउंडेशन द्वारा गुरु एवं शिष्य परंपरा को बढ़ाते हुए आज दिनांक 5 जून 2025 से 7 दिवसीय संगीत साधना की कार्यशाला का आयोजन माँ शारदा एकेडमी ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट्स, मम्फोर्डगंज में किया जा रहा है। जिसके प्रशिक्षक के लिए इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के संगीत एवं प्रदर्शन कला विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ० सुरेन्द्र कुमार हैं। तबले पर उनके साथ संगत दे रहें है इलाहाबाद विश्वविद्यालय से तबले में रिसर्च कर रहे शुभम पटवा रहेंगे। आज कार्यक्रम के उद्धघाटन में राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय में थिएटर इन एजुकेशन के वरिष्ठ प्रशिक्षक तथा कई फिल्मों और वेब सीरीज के काम कर चुके श्री कुलदीप सिंह तथा कार्यशाला प्रशिक्षक डॉ० सुरेन्द्र कुमार, संगतकर्ता शुभम पटवा ने मां सरस्वती पर माल्यार्पण कर तथा दीप प्रज्ज्वलन कर शुभारंभ किया। आज विश्व पर्यावरण के उपलक्ष्य में अतिथियों को सम्मान स्वरूप अंगवस्त्रम तथा पौधे दिए गए। अपने उद्धबोधन में कुलदीप जी ने कहा कि किसी कला को सीखने के लिए व्यक्ति की शिद्दत और अच्छे गुरु का होना बहुत आवश्यक है। उसके बाद डॉ० सुरेन्द्र ने प्रतिभागियों को सुरों की साधना का तरीका बताया। कार्यक्रम में कलाकार रोहित सिंह, मिथिलेश कुमार, मनीष कुमार, अमित श्रीवास्तव आदि भी सम्मिलित हुए। यह कार्यशाला 11 जून तक निरंतर चलेगी।

संत कबीर अकादमी द्वारा ढोलक वाद्य पर शिव शक्ति फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में मां शारदा एकेडमी ऑफ परफार्मिंग आर्ट्स, ...
29/05/2025

संत कबीर अकादमी द्वारा ढोलक वाद्य पर शिव शक्ति फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में मां शारदा एकेडमी ऑफ परफार्मिंग आर्ट्स, मुम्फोड़गंज, प्रयागराज में कार्यशाला कराई गई। प्रयागराज के वरिष्ठ ढोलक के कलाकार श्री अभय चन्द्रा द्वारा करीब 20 प्रतिभागियों को ढोलक सिखाया गया। प्रतिभागियों में गृहणी महिलाओं के साथ बच्चे और छात्रों ने भी ढोलक सीखने में अपनी अभिरुचि दिखाई। संत कबीर संस्थान के निदेशक श्री अतुल द्विवेदी ने ढोलक कार्यशाला में गृहणियों और छात्रों की ढोलक सीखने की लालसा एवं उनकी उपस्थिति को सराहा। कार्यक्रम के समापन में व्यंजना आर्ट एवं कल्चर की निदेशिका व प्रयाग संगीत समिति की पूर्व अध्यापिका तथा स्पिक मैके, उत्तर प्रदेश की कोऑर्डिनेटर डॉ० मधु शुक्ला, पलाक्षी प्री स्कूल की निदेशिका श्रीमती निशी मिश्रा, शिव शक्ति फाउंडेशन के सचिव श्री हिमांशु रावत तथा प्रशिक्षक श्री अभय चन्द्रा ने माँ सरस्वती पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शरुआत की। प्रतिभागियों ने इन 10 दिवसीय कार्यशाला में सिखाये गए ढोलक को प्रदर्शित किया।

कार्यक्रम के अंत मे मुख्य अतिथि डॉ मधु शुक्ला द्वारा उपस्थित सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। शिव शक्ति फाउंडेशन के सचिव श्री हिमांशु रावत ने पुष्प गुच्छ देकर अतिथि एवं प्रशिक्षक को सम्मानित किया। कार्यक्रम में कथक नृत्यांगना सुश्री हिमानी, मिथिलेश राही, मनीष राणा, धीरज पाण्डेय, उदघोषक शरद मिश्रा, गोपाल भारद्वाज, रोहित चतुर्वेदी, अमित श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।

संत कबीर अकादमी ( संस्कृति विभाग , उत्तर प्रदेश) एवं शिव शक्ति फाउंडेशन, प्रयागराज के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित "ढोलक...
17/05/2025

संत कबीर अकादमी ( संस्कृति विभाग , उत्तर प्रदेश) एवं शिव शक्ति फाउंडेशन, प्रयागराज के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित "ढोलक" की निःशुल्क कार्यशाला में आप सभी आमंत्रित हैं। जल्दी अपना रजिस्ट्रेशन कराएं।

उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र द्वारा 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता पर तिरंगा यात्रा का आयोजन*हर किसी के हाथ में तिरंगा...
16/05/2025

उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र द्वारा 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता पर तिरंगा यात्रा का आयोजन*
हर किसी के हाथ में तिरंगा, देशभक्ति नारों की गूंज तथा ऐ वतन, ऐ वतन हमको तेरी कसम जैसे बजते गीत हर किसी में जोश भर रहा था। मौका था उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार के द्वारा‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता और भारतीय सेना के शौर्य को नमन करते हुए एक भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई।
यात्रा की शुरुआत साईं मंदिर से हुई, जो इंदिरा चौराहा और राजापुर मार्ग से होती हुई केंद्र परिसर तक पहुंची। इस दौरान हर हाथ में लहराता तिरंगा, गगनभेदी देशभक्ति नारों की गूंज और "ऐ वतन, ऐ वतन हमको तेरी कसम" जैसे गीतों की धुन पूरे माहौल को देशप्रेम के रंग में सराबोर कर रही थी। जनसैलाब में जोश और गर्व की भावना स्पष्ट रूप से परिलक्षित हो रही थी।
इस तिरंगा यात्रा का नेतृत्व केंद्र के प्रभारी निदेशक श्री आशिस गिरि ने किया। उनके साथ केंद्र के समस्त अधिकारी, कर्मचारी, ज्वाल देवी विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राएं एवं बड़ी संख्या में शहरवासी इस प्रेरणादायी यात्रा में सहभागी बने।
इस अवसर पर श्री कृष्ण मोहन दिवेदी, श्री मदन मोहन मणि, श्री मनोज कुमार, श्री शैलेन्द्र कुमार, श्री विक्रम बहादुर सिंह, श्री सरोज कुमार दुबे, डॉ. राकेश सिंह, श्री दिनेश तिवारी सहित अनेक विशिष्ट जन उपस्थित रहे।
यह तिरंगा यात्रा देशभक्ति की भावना को और अधिक सशक्त करने वाली रही तथा युवाओं में राष्ट्र सेवा का संकल्प जागृत करने का प्रेरक माध्यम बनी।

आप सभी को होली की हार्दिक शुभकामनाएं और समृद्धि की कामना। 🎉🌈🎊
14/03/2025

आप सभी को होली की हार्दिक शुभकामनाएं और समृद्धि की कामना। 🎉🌈🎊

प्रयागराज में होने जा रहा है अंतर्राष्ट्रीय लघु फ़िल्म एवं पर्यटन को बढ़ावा देती फिल्मों का महोत्सव। पर्यटन विभाग, उत्तर प...
15/12/2024

प्रयागराज में होने जा रहा है अंतर्राष्ट्रीय लघु फ़िल्म एवं पर्यटन को बढ़ावा देती फिल्मों का महोत्सव।

पर्यटन विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा तथा iiMC मुम्बई द्वारा प्रयागराज में महाकुम्भ को दृष्टिगत करते हुए एक अंतर्राष्ट्रीय स्तर का लघु फ़िल्म तथा पर्यटन को प्रदर्शित करती डॉक्यूमेंट्री फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा जिसके लिए भारतीय सिनेमा जगत के निदेशक व अभिनेता प्रयागराज में उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में आप सभी निःशुल्क प्रवेश पा सकते हैं। यह कार्यक्रम 3 दिवस तक रहेगा।

दिनांक 16 से 18 दिसंबर 2024
स्थान: उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र, प्रयागराज

फिल्में समाज की रचना है और आईना भी। प्रयागवासियों के लिए फिल्मों और लघु फिल्मों का सौगात लिए फिर से एक बार तैयार है, जाग...
12/12/2024

फिल्में समाज की रचना है और आईना भी। प्रयागवासियों के लिए फिल्मों और लघु फिल्मों का सौगात लिए फिर से एक बार तैयार है, जागरण फ़िल्म फेस्टिवल।

दिनांक: 13 से 15 दिसम्बर 2024
स्थान: स्टारवर्ल्ड सिनेमा, मुट्ठीगंज, प्रयागराज

इलाहाबाद लिटरेचर फेस्टिवल 2024 में आप सभी का स्वागत है।
29/11/2024

इलाहाबाद लिटरेचर फेस्टिवल 2024 में आप सभी का स्वागत है।

Address

Allahabad
211001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Prayagraj Event & Promotion posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Prayagraj Event & Promotion:

Share

Category